मध्यप्रदेशरीवा

सम्भावना” प्रशिक्षण कार्यशाला रीवा : कत्थक की हुई दस्तक 14 से 19 जून तक होगी “सम्भावना” प्रशिक्षण कार्यशाला!

सम्भावना” प्रशिक्षण कार्यशाला रीवा : कत्थक नृत्य के प्रति रुचि बढ़ाने एवं नए कलाकारों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् तथा स्थानीय सहयोगी रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा आयोजित “सम्भावना” कत्थक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 14 से 19 जून 2023 को तक किया जा रहा है । शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा के संगीत विभाग में आयोजित, इस नृत्य कार्यशाला में नीरजा बोधनकर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है । नीरजा बोधनकर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्ति नृत्यांगना हैं। अब रीवा तथा आसपास के नृत्य कला साधक विशेषज्ञ प्रशिक्षिक से विधिवत प्रशिक्षित होंगे ।

Rewa Live News: कोलगढ़ी त्योंथर का 324 लाख रूपये से होगा जीर्णोद्धार

“सम्भावना” कत्थक प्रशिक्षण कार्यशाला में स्थानीय सहयोगी रंग उत्सव नाट्य समिति के निदेशक अंकित मिश्रा ने बताया कि छ:दिवसीय इस कार्यशाला में कथक की नवीन संभावनाओं को खोजकर रीवा में कथक के प्रति रुचि जागृत करने का प्रयास किया जाएगा । इस कार्यशाला में प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रतिभागियों हेतु प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क आयोजित होगा । हम आपके माध्यम से सभी कला प्रेमियों से अनुरोध करते हैं कि इस कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर प्रशिक्षण का लाभ लें ।

सम्भावना” प्रशिक्षण कार्यशाला रीवा

MP News: अजब – गजब है मध्य प्रदेश ! जहाँ श्मशान घाट हो गया चोरी

उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् का सदैव यह प्रयास रहा है कि कला का संरक्षण एवं संवर्धन सतत होता रहे । कत्थक नृत्य की यह कार्यशाला भी उसी प्रयास के अंतर्गत आयोजित की जा रही है ।

संक्षिप्त विवरण

कत्थक नृत्य कार्यशाला आयोजन स्थल, कन्या महाविद्यालय रीवा स्थानीय सहयोगी रंगउत्सव समिति रीवा, कलाकरों हेतु पूर्णतः निःशुल्क आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button