Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां बुधवार की रात बाइक की टक्कर से एक वृद्ध घायल हो गया। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया:
इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क पर पथराव कर यातायात जाम कर दिया। स्टेट हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद होने की खबर पाकर तहसीलदार नितिन जोड व मझगवां थाना प्रभारी हिरौंदी पहुंचे. यह सलाह उन्होंने ग्रामीणों को दी। इसके बाद स्टेट हाइवे पर ट्रैफिक शुरू हो गया।
बीपी लो होने के कारण और उसके निदान
सतना-चित्रकूट राज्य मार्ग का मामला:
दरअसल यह मामला सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे का है, जहां मृतक राम विश्वास सतनामी रात करीब साढ़े आठ बजे घर से कुछ सामान लेने के लिए हिरोंडी बस स्टैंड स्थित एक दुकान पर गया था. इसी दौरान जब वे सड़क पार कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। वहीं मौका मिलते ही बाइक सवार अपनी कार छोड़कर वहां से फरार हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का वादा किया है.