सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल रीवा : हृदय रोग विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्राध्यापक डॉ एस.के. त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा ई सी एस एच की सुविधा के माध्यम से भारतीय सेना के पूर्व सैनिक जगदीश प्रसाद शुक्ल का बेहतर ईलाज एवं हृदय का सफल ऑपरेशन करके प्रदेश स्तरीय उपलब्धि रीवा और सुपर स्पेशिलिटी की झोली में डाली है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
रीवा में संचालित सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल प्रदेश का पहला अस्पताल है, जंहा ई सी एस एच सुविधा शुरू की गई हैं, जिसके माध्यम से भूत पूर्व सैनिकों का निःशुल्क ईलाज किया जाएगा य़ह सुविधा पूरे प्रदेश भर के लिए राहत भरी खबर मानी जा रही है, डॉ S K त्रिपाठी की माने तो भूत पूर्व सैनिक जगदीश शुक्ल के सीने में दर्द था, जिनकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि इन्हें हार्ट की बीमारी है और तत्काल एंजियोग्राफी की जरूरत है, ऐसे में शुरू हुई सेवा ई सी एस एच के माध्यम ने मरीज़ का निःशुल्क ऑपरेशन और ईलाज किया गया। आप को बता दें कि पूरे प्रदेश भर के शासकीय हॉस्पिटल में रीवा का सुपर स्पेशिलिटी एकलौता अस्पताल है जंहा पहली बार य़ह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, इस प्रोसीजर को करने के लिए डॉ S K त्रिपाठी व इनकी कैथ लैब टीम के प्रमुख जयनारायण मिश्रा,सत्यम शर्मा, सुमन शाहू, मनीष तिवारी, सहित नर्सिंग स्टाप व अन्य टीम के लोग शामिल रहे, जिन्होंने सफ़लतापूर्वक ऑपरेशन करके मरीज़ को एक नई जिंदगी दी है।
Rewa Live News: कोलगढ़ी त्योंथर का 324 लाख रूपये से होगा जीर्णोद्धार
Rewa Police: पुलिस कप्तान विवेक सिंह हुए शख्त! हम सुरक्षित रहेंगे परिवार सुरक्षित रहेगा।
सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव ने चिकित्सको की इस उपलब्धि को लेकर उनकी सराहना करते हुए बधाई दी, और बताया कि सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में शुरू हुई ई सी एस एच सेवा के लिए रीवा विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल, तथा रीवा कमिश्नर एवं कलेक्टर का सराहनीय योगदान रहा है, जिनके अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल भूत पूर्व सैनिकों के ईलाज के लिए प्रदेश का पहला अस्पताल बना है, जंहा ई सी एस एच स्कीम के तहत पूर्व सैनिकों का निःशुल्क ईलाज शुरू हो चुका है। जिसके चलते भूत पूर्व सैनिकों में खुसी देखी जा रही है।