Vande Bharat Express: इस दिन शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस रीवा और भोपाल के बीच ! विंध्य को मिलने वाली है बड़ी सौगात
मध्यप्रदेश का पांचवां शहर कहे जाने वाले रीवा विकास की उड़ान भर रहा है, रीवा में प्रदेश के 5वें शहर की सभी सुविधाएं हैं, इसी बीच रीवा से भोपाल , रीवा से दिल्ली , रीवा से इंदौर रीवा होते हुए नागपुर रूट पर बंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी कर ली गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा से कमलापति स्टेशन भोपाल जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में भारी भीड़ को देखते हुए रीवा से भोपाल जाने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
Vidhansabha Chunav: रीवा विधानसभा सीट बीजेपी से दूर जाती दिख रही है?
इसके लिए जबलपुर संभाग के कई पदाधिकारी रीवा स्थित कोचिंग डिपो का निरीक्षण भी कर चुके हैं, सूत्रों के मुताबिक कोचिंग डिपो की पूछताछ के बाद रिपोर्ट रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी, जिसके बाद इसे रेलवे बोर्ड और पीएमओ कार्यालय भेजा जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय से मंजूरी के बाद रीवा से भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की संभावना है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को रीवा दौरे को ले कर कायश लगाए जा रहे हैं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं ।
Rewa News: सोहागी पहाड़ में लग्जरी कार में नशीली कप शीरफ़ का तस्कर 710 शीशी के साथ पकड़ाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को आ रहे हैं रीवा (Prime Minister Narendra Modi is coming to Rewa on 24 April)
जिसके लिए रीवा आयुक्त अनिल पुजारी (Commissioner Anil Pujari),कलेक्टर प्रतिभा पाल (IAS Pratibha Pal), एडीजी रीवा वेंकटेश्वर राव (ADG Vyanktesh Rao), एसपी रीवा विवेक कुमार सिंह (IPS Vivek Singh) सहित उच्चाधिकारी प्रधानमंत्री स्थल की तैयारी के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं, और तैयारियों का जायजा लिया। ऐसा माना जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंध्य प्रदेश के भव्य दौरे की योजना बनाई है।