मध्यप्रदेशरीवा

Rewa News: जवा ,अतरैला और रामबाग से भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन बढ़ गया है

Rewa News:  रीवा से प्रयागराज आने जाने वाले माल वाहनो का आवागमन जवा अतरैला और रामबाग से होकर इस समय काफ़ी बढ़ गया है। प्रयागराज में यमुना नदी पर नैनी में स्थित नये यमुना पुल में 01 जून 2023 से मरम्मत का कार्य चालू होने से भारी माल वाहनो का परिवहन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।यमुना पुल बंद होने से अवैध रूप से वाहनो का आवागमन इन क्षेत्रीय मार्गो में काफ़ी बढ़ गया है।

जिस कारण क्षेत्र की सड़के काफ़ी ख़राब हो रही हैं और साथ ही दुर्घटना होने की संभावना काफ़ी बढ़ गई है। रीवा, सतना ज़िले के लिए उत्तरप्रदेश से आने जाने वाले वाहन निर्विघ्न,अवैध रूप से आवागमन कर रहे हैं  क्योंकि इस मार्ग पर न तो परिवहन विभाग का कोई चेकपोस्ट है और  न ही कोई पकड़े जाने का डर ज़िला मुख्यालय से दूर होने के कारण इन मर्गों पर नियमित चेकिंग भी नहीं हो पाती है। जिससे शासन के राजस्व का काफ़ी नुक़सान हो रहा है।

TRS College Rewa: धुप गटकने से प्यास नहीं बुझती! बूँद बूँद पानी के लिए तरसते छात्र

गाड़ियां रात में ओव्हरलोड रेत गिट्टी व अन्य सामग्री लेकर सेमरिया,बउलिया घाट, रामबाग, अतरैला से होकर शंकरगढ़ से उत्तर प्रदेश चली जाती है।अवैध रूप से संचालन के कारण इन मर्गों पर वाहनो का दवाब काफ़ी बढ़ गया हैं,जिस कारण मध्य प्रदेश शासन के राजस्व का बहुत नुक़सान हो रहा है और इन पर कोई कार्यवाही भी नहीं हो पा रही है।माह मई में 2-4 दिन परिवहन विभाग सक्रिय रहा इसके बाद राजनैतिक दबाव के चलते कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

TRS College Rewa: अजब प्राचार्य की गजब कहानी

ग्रामीण रहवासियों के जान माल का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है प्रशासनिक अमला मुकवधिर है जबकि मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के अंतर्गत निर्मित सड़को में भारी मालवाहको का खाली या भरा अवागमन पूर्णता प्रतिबंधित है।सड़क कि हालत दिनों दिन ख़राब हो रही है।सड़क सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत इन वाहनो का आवागमन बंद हो। और इन पर लगातार वाहन चेकिंग का कार्य कर कार्यवाही की जाय। नहीं हम बस संचालक और ग्रामवाशी सड़क में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे| यह बात जवा क्षेत्र के बस संचालक राजनारायण मिश्रा राधा बल्लभ बस के मालिक पुष्पेन्द्र द्विवेदी, महालक्ष्मी बस के संचालक संतोष गुप्ता सिरमौर से हेमू पांडेय पटेहरा से केशव कनकोरिया आदि लोगो ने कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button