रीवा

Rewa News: गर्मी आते ही खेतों में आगजनी की घटनाए शुरु

Rewa News: गर्मी आते ही खेतों में आगजनी की घटनाए शुरु.

खेत में खड़ी गेंहू फसल जल कर हुई राख बिजली कर्मचारी के लापरवाही से पूरी फसल जलकर हुई राख

पानी पाथर से बची फसल तो निगल गई आग उपर बाले ने छोड़ा तो नीचे वाले ने खड़ी फसल को खाक कर दिया और पता नही कितने किसानो की फसल को ले डुवेगी ये बिजली, और बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही।

गुढ़ सीमा से लगे ग्राम पंचायत हरदुआ हल्का स्थित मौजा पड़ेरूआ स्थिति डाड़ी में लीलावती त्रिपाठी सामिलात खाते के खेत में खड़ी गेहूं की फसल आज दोपहर जल कर स्वाहा हो गई। बताया गया कि आग बिजली से निकली चिंगारी से लगी आपको बता दें कि पडेरुआ मौजा के डाड़ी में लीलावती त्रिपाठी, केशकली त्रिपाठी, विजय कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार त्रिपाठी, बृजेश कुमार त्रिपाठी, ऋषभ त्रिपाठी वगैरा के खेत में पक कर कटाई हेतु खड़ी गेहू की फसल जल कर स्वाहा हो गई.

Vidhansabha Chunav: रीवा विधानसभा सीट बीजेपी से दूर जाती दिख रही है?

Rewa Mauganj News:मऊगंज में बस ऑपरेटरों के बीच चले लात-घूंसे, सड़क पर देर रात लगा लंबा जाम

बताया गया कि खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारी देखते देखते खेत को अपने आगोश में ले लिया खेत में उठे धुआं को देखकर आसपास के लोगों ने गुहार मचाया वही आनन-फानन बृजेश कुमार त्रिपाठी के साथ पप्पू त्रिपाठी और कुछ लोग खेत पहुंचे और तुरंत ही फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचित किया जब तक फायर पहुंची तब तक खेत जल कर राख में बदल गया।

यह भी बताया गया कि मेड होने के कारण घटनास्थल तक फायर नहीं पहुंच सकी यहां लोगों ने कुआं से पानी भर – भर कर एवं पीट – पीट कर आग पर काबू पाया बताया गया है। कि डेढ़ एकड़ की फसल पूरी तरह से राख हो गई यह घटना गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डाड़ी की आज दोपहर 2 बजे की बताई गई है। जबकि मौके पर बिजली विभाग अमला भी पहुंच चुका था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button