Rewa News: संभागीय आयुक्त रीवा ने कलेक्टर रीवा को भेजा पत्र कहा आबकारी अधिनियम के उल्लंघन पर करें कार्यवाही
रीवा- आयुक्त रीवा संभाग रीवा ने कलेक्टर रीवा को भेजा पत्र कहा आबकारी अधिनियम के उल्लंघन पर करें कार्यवाही आवेदक वीके माला को भी सूचना भेजी गई।
Vidhansabha Chunav: रीवा विधानसभा सीट बीजेपी से दूर जाती दिख रही है?
आयुक्त रीवा ने कहा है कि शैक्षणिक संस्थानों एवं मठ-मंदिर भीड-भाड के इलाकों के पास मदिरा की दुकान न खोली जाये। संभागीय आयुक्त रीवा ने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त विषयांतर्गत बी. के. माला एडवोकेट द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें।
Rewa News Live: एक बार फिर संजय गाँधी अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही , लिफ्ट में घण्टों फंसे रहे मरीज के साथ परिजन ।
जिसमे उनके द्वारा शैक्षणिक विद्यालय, महाविद्यालय तथा मठ मंदिर एवं सघन बस्ती के पास नीम चौराहे बोदाबाग में मंदिरा की दुकान खोले जाने पर आपत्ती करते हुये दुकान को स्थान पर ही संचालित किये जाने का अनुरोध किया गया है। आवेदन पत्र मूलतः संलग्न प्रेषित है। कृपया आदेशानुसार लेख है कि आवेदन पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं का परीक्षण करवाकर प्रकरण में शीघ्र समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।